वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : साउथैम्पटन में बारिश के कारण चौथे दिन का खेल शुरू होने में देरी

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन में खेला जा रहा है। आज चौथे दिन सुबह 7 बजे से वहां बारिश हो रही है। इस कारण मैच में देरी हो रही है। न्यूजीलैंड टीम 2 विकेट पर 101 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। कप्तान केन विलियम्सन 12 रन और रॉस टेलर बगैर खाता खोले नाबाद हैं। टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए थे। इस लिहाज वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अब भी 116 रन से आगे है।

ऐसे में अब टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा है। क्योंकि जब भी भारतीय टीम ने किसी टेस्ट की पहली पारी में 250 से कम रन बनाए हैं, टीम को सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है।

भारत ने अब तक 94 टेस्ट की पहली पारी में 250 से कम का स्कोर बनाया, जिसमें सिर्फ 20 बार ही टीम को जीत मिली। इस दौरान टीम ने 54 मैच गंवाए, जबकि 19 बार ड्रॉ खेला है। इस रिकॉर्ड को देखकर कोहली अब जीत के लिए मजबूत रणनीति बनाने में जुट गए होंगे। भारतीय टीम मैच बचाने के लिए अब न्यूजीलैंड को चौथे दिन 200 से कम के स्कोर पर रोकना चाहेगी।

पिच क्यूरेटर सिमोन ली की मानें तो चौथे दिन स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। ऐसे में अश्विन और रवींद्र जडेजा अहम भूमिका निभा सकते हैं। मैच से पहले सिमोन ने बताया था कि पिच से शुरुआती 3 दिन तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। जबकि आखिरी दो दिन स्पिनर्स अपना जादू दिखा सकेंगे। यदि ऐसा होता है, तो न्यूजीलैंड को दिक्कत हो सकती है, क्योंकि वह बिना स्पिनर के मैच खेल रही है।

यह भी पढ़ें-बीसीसीआई 2024 से शुरू हो रहे 8 साल के अगले टूर्नामेंट साइकिल में 3 मेजर आईसीसी इवेंट्स के लिए बोली लगाएगा