
बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर के पोस्ट थिएट्रिकल डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स बेच दिए हैं। जी, नेटफ्लिक्स और स्टार ने फिल्म के पोस्ट थिएट्रिकल डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं। इस बात की जानकारी मेकर्स ने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
फिल्म के तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ वर्जन के डिजिटल राइट्स जी ने खरीदे हैं। वहीं आरआरआर के हिंदी, इंग्लिश पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश वर्जन के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने लिए हैं। इसके अलावा जी नेटवर्क ने फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए सैटेलाइट राइट्स खरीदे हैं।

जबकि, स्टार इंडिया नेटवर्क ने फिल्म के तेलुगु तमिल और कन्नड़ और एशियानेट ने मलयालम वर्जन के सैटेलाइट राइट्स लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जी गु्रप ने आरआरआर के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स 300 करोड़ रुपए में खरीदे हैं।
यह भी पढ़ें-फिल्म फ्रेडी से भी कार्तिक आर्यन की छुट्टी, स्क्रिप्ट बदलने की मांग को लेकर हुआ ऐसा