राजस्थान: कोरोना के अब तक 115 नए केस, 5 की मौत

गहलोत बोले- दिल्ली, मुंबई और गुजरात में सरकारें निजी अस्पतालों के भरोसे रहीं, हमने सरकारी अस्पताल कंट्रोल किया कोरोना

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 115 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें उदयपुर में 21, बीकानेर में 12, धौलपुर और राजसमंद में 10-10, जयपुर और जालौर में 9-9, नागौर में 8, भरतपुर में 6, करौली और सिरोही में 5-5, अजमेर और कोटा में 4-4, बारां, दौसा और झुंझुनू में 2-2, अलवर, बाड़मेर, बूंदी, डूंगरपुर, सवाई माधोपुर और दूसरे राज्य से आए 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 18427 पहुंच गया। वहीं 5 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें बीकानेर और जोधपुर में 2-2, बाड़मेर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का आंकड़ा 426 पहुंच गया।

गहलोत बोले- हमने सरकारी अस्पताल एसएमएस से किया कोरोना को कंट्रोल, मौतें भी कम हुईं

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दिल्ली, मुंबई और गुजरात में जहां राज्य सरकारें कोरोना के इलाज के लिए ज्यादातर निजी अस्पतालों के भरोसे रहीं, वहां मरीज व मौतों का आंकड़ा देश में सबसे ज्यादा है। दूसरी तरफ राजस्थान में हमारी सरकार ने सरकारी अस्पताल एसएमएस के जरिए कोरोना का मैनेजमेंट किया और यहां मौतों व मरीजों का आंकड़ा इन राज्यों के मुकाबले बहुत कम है।

जयपुर में कोरोना बम फटने की आशंका- 5 हजार शादियों में ढाई लाख लोग आए।

भीलवाड़ा में दूल्हे के दादा और बिहार के पालीगंज में दूल्हे की मौत की घटना से जयपुर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है। वजह, जयपुर जिले में 5 हजार से ज्यादा शादियों पिछले 1 सप्ताह में हुई है। 50 लोगों की गाइडलाइन के मुताबिक ही करीब ढाई लाख लोग इसमें शामिल हुए। प्रशासन को अनुमान इससे ज्यादा लोगों का है। कलेक्टर जोगाराम ने बताया कि अब 7 दिन का अभियान चलाया जा रहा है। इसमें एसडीएम की निगरानी में तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी इन शादियों में शामिल लोगों की छानबीन करेंगे।

भरतपुर में राशन डीलर हुआ संक्रमित, मौत के बाद मिला पॉजिटिव

भरतपुर जिले में गरीबों को गेंहू बांटते हुए एक राशन डीलर संक्रमित हो गया। जिसकी सोमवार रात तबियत खराब हुई थी। मंगलवार को आरबीएम में ले जाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी रिपोर्ट मौत के बाद पॉजिटिव पाई गई।