भाजपा की नई प्रदेश टीम का गठन जल्द

जयपुर। भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जल्द ही अगले तीन साल के लिए अपनी नई टीम का गठन करने जा रहे हैं। पार्टी के संगठनात्मक चुनावों के तहत बूथ समितियों से लेकर प्रदेशाध्यक्ष तक के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नई कार्यकारणी में पार्टी के विभिन्न विभागों, प्रकल्पों और मोर्चों तक में बदलाव की संभावनाएं प्रबल हो गई हैं। नई कार्यकारिणी में ऊर्जावान और अनुशासित कार्यकर्ताओं को तरजीह मिलने वाली है। वर्तमान में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के समय की टीम ही अधिकतर पदों पर काम कर रही है।

संगठन के अंदरुनी हालात से पूरी तरह से वाकिफ हैं पूनिया
पूनिया ने कहा कि टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आलाकमान से रायशुमारी कर जल्दी ही टीम की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही पूनिया ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनकी टीम के गठन में ऊर्जावान, युवा वर्ग और सोशल इंजीनियरिंग का खास ध्यान रखा जाएगा। युवाओं को उनकी टीम में जगह मिलने की ज्यादा संभावनाएं हैं।

पूनिया ने कहा कि सामान्यतया पहले साठ साल से ऊपर के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष और अन्य पदों पर आते थे, लेकिन उनकी कोशिश रहेगी कि युवाओं को तरजीह मिले। पूनिया वर्ष 2004 से 2014 तक लगातार 4 बार बीजेपी संगठन में प्रदेश महामंत्री रहे हैं। लिहाजा वे संगठन के अंदरुनी हालात से पूरी तरह से वाकिफ हैं।