राज्य में मिलेगा स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा : गहलोत

स्टेट गेम्स-2020: मुख्यमंत्री ने मशाल प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान स्टेट गेम्स-2020 के शुभारम्भ का ऐलान किया और मशाल प्रज्ज्वलित कर इन खेलों की शुरूआत की। उल्लेखनीय है कि आजादी के बाद प्रदेश में पहली बार राज्य खेलों का आयोजन किया जा रहा है। छह जनवरी तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य के कोने-कोने से आए करीब 8 हजार खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं।

राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं: गहलोत
गहलोत ने उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के सभी जिलों से आए खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेलों का आधारभूत ढांचा तैयार करने और खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने में कोई कमी नहीं रखेगी। राज्य में स्पोटर््स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उन्होंने औद्योगिक घरानों का आह्वान किया कि वे आगे बढ़कर किसी एक खेल को गोद लें और प्रदेश में उसके लिए सुविधाएं विकसित करने और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में सहयोग करें।

प्रदेश में खिलाडिय़ों की एक नई पीढ़ी तैयार होगी
गहलोत ने पहली बार प्रदेश में राज्य खेलों के आयोजन के लिए युवा एवं खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना एवं अन्य आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश में खिलाडिय़ों की एक नई पीढ़ी तैयार हो सकेगी और युवाओं को विभिन्न खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। स्टेट गेम्स-2020 एक तरह से प्रदेश में टैलेन्ट सर्च प्लेटफॉर्म की भूमिका अदा करेंगे।

घर-घर तक निरोगी राजस्थान अभियान को पहुंचाएं
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं का आह्वान किया कि वे प्रदेश के गांव-गांव, घर-घर तक निरोगी राजस्थान अभियान को पहुंचाएं ताकि प्रदेशवासी स्वस्थ एवं निरोगी रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उम्मीद जताई कि स्टेट गेम्स-2020 के माध्यम से प्रदेश में नई प्रतिभाओं को अवसर मिलेंगे और ये खिलाड़ी आगे जाकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे। खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना ने समारोह की शुरूआत में अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि राज्य सरकार ने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

देश-विदेश में नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों का किया सम्मान
राज्य खेलों के शुभारम्भ समारोह के दौरान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित एवं देश-विदेश में नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान किया गया। इसके अलावा द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित खेल प्रशिक्षकों का भी सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में अर्जुन अवार्डी एथलीट रामसिंह शेखावत, दीनाराम, गोपाल सैनी, कृष्णा पूनिया, जगसीर सिंह, सुन्दर सिंह गुर्जर, तीरंदाज रजत चौहान, निशानेबाज शगुन चौधरी एवं अपूर्वी चंदेला, कबड्डी खिलाड़ी प्रदीप नरवाल, प्रदेश के मशहूर क्रिकेटर सलीम दुर्रानी जैसे नाम शामिल थे। मुख्यमंत्री ने उद्घाटन समारोह में मौजूद मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को शॉल ओढाकर सम्मानित किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में 61 कैवलरी के घुड़सवारों ने स्किल राइडिंग का प्रदर्शन किया। राजस्थान पुलिस बैन्ड की धुन के साथ विभिन्न जिलों की टीमों ने मार्च पास्ट किया। जयपुर के गायक रविन्द्र उपाध्याय ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं में जोश का संचार किया। मशहूर नगाड़ावाधक नाथूलाल सोलंकी एवं उनकी टीम ने नगाड़ा वादन कर उद्घोष किया। बाड़मेर के लोक कलाकार उगाराम एवं उनकी टीम ने लाल आंगी गैर नृत्य की प्रस्तुति दी।