
जयपुर। प्रदेश में अब तक 3988 केस और 113 की गई जान, 174 नए मामले सामने आए राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को 20 जिलों में 174 नए लोग पॉजिटिव मिले।
इनमें उदयपुर में 49, जयपुर में 28, जोधपुर में 13, अलवर में 11, अजमेर में 12, कोटा में 9, नागौर में 9, सिरोही में 7, जालौर में 6, पाली और चि ाौडग़ढ़ में 5-5, राजसमंद में 4, बाड़मेर में 3, भरतपुर में 3, जैसलमेर में 2, दौसा, करौली और टोंक में 2-2, चूरू और डूंगरपुर में 1-1 संक्रमित मिले। इसके बाद कुल पॉजटिव की सं या 3988 पहुंच गई।
राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सोमवार को 20 जिलों में 174 नए लोग पॉजिटिव मिले
वहीं, पांच लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और पाली में 2-2, अजमेर में 1 मौत रिकॉर्ड की गई, जिसके बाद कुल मौत की सं या 113 पहुंची। इससे पहले रविवार को 106 नए मामले सामने आए। इनमें उदयपुर में 30, जयपुर में 23, कोटा में 17, जोधपुर में 11, अजमेर में 9, टोंक में 4, नागौर में 3, बारां और पाली में 2-2, राजसमंद, सिरोही, जालौर, बीकानेर और डूंगरपुर में 1 संक्रमित पाया गया। वहीं दो की मौत भी हुई। इनमें जयपुर और बांसवाड़ा में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने किया जयपुर का दौरा
कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दल ने सोमवार को जयपुर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉॅ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि सोमवार को मंत्रालय दल के सदस्यों को सीएमएचओ की ओर से अब तक जयपुर प्रथम के क्षेत्र में की गई कार्यवाही से अवगत करवाया गया।
राजस्थान: प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ
डॉॅ. शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने सीएमएचओ जयपुर प्रथम के कार्यालय पहुंचकर गतिविधियों की ब्रीफिंग लेने के बाद शहर के कन्टेनमेंट जोन रामगंज क्षेत्र के सुभाष चौक एवं आसपास के क्षैत्र का दौरा कर सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पलिंग की प्रक्रिया एवं कर्फ्यू की स्थिति का निरीक्षण किया।
टीम ने की गई मस्त तैयारियों एवं कार्यप्रणाली पर संतोष व्यक्त किया। इस टीम मे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से निदेशक आपदा प्रबंधन डॉ. दास, डॉ. बनर्जी डॉ. नवीन, डॉ.जयदीप शामिल थे। डीपीएम अखिलेश शर्मा सहित कई अधिकारी इस दौरे में साथ रहे।