
राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को सकुशल वापसी पर बधाई दी
जयपुर । युद्ध की विभीषिका के बीच भारतीयों को यूक्रेन से लगातार लाया जा रहा है। इसी क्रम में बुडापेस्ट से 184 भारतीयों को लेकर विमान मुंबई पहुंचा। इस फ़्लाइट ढ्ढङ्ग1602 में 9 राजस्थानी विद्यार्थी मुंबई पहुँचे हैं जिन्हें राजस्थान भवन के उप महाप्रबंधक मनोज तिवारी द्वारा रिसीव किया गया। इन विद्यार्थियों में सीकर, बाँसवड़ा, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, हनुमानगढ़ व नागौर के विद्यार्थी शामिल हैं।
यह सभी विद्यार्थी फ्लाइट नंबर 15678 एयर एशिया मुंबई से सायं 6.10 प्रस्थान कर जयपुर 07:50 सायं पहुंचे। नोडल अधिकारी एवं राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों की सकुशल वापसी पर उन्हें मुबारकबाद दी। धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत के निर्देशन में राजस्थान फाउंडेशन लगातार प्रवासी राजस्थानियों और छात्रों को सकुशल अपने प्रदेश में लाने का काम कर रहा है। मुख्यमंत्री लगातार इस पर नजर बनाये हुए हैं और खुद प्रवासियों के हालचाल जान रहे हैं।