
सिंगर्स और लोक कलाकारों ने बापू के पसंदीदा भजन ‘वैष्ण्व जन’ को अपने अपने अंदाज में दी अनूठी प्रस्तुति
आगे भी प्रवासी राजस्थानियों के लिए भारतीय संगीत से जुड़े कार्यक्रम जारी रखेंगे: धीरज श्रीवास्तव
जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा गठित प्रवासी राजस्थानियों के लिए काम करने वाली संस्था राजस्थान फांउडेशन (नॉन प्रोफिट ऑर्गनाइजेशन) ने कोरोना काल मेंं ‘बापू की याद’ एक लाइव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बापू के प्यार और दया के संदेश को पूरी दुनिया में फैलाना था। कार्यक्रम की शुरुआत राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्रर धीरज श्रीवास्तव ने कलाकारों का स्वागत करते हुए दर्शकों को संबोधित किया। धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि हमने ऐसे दौर (कोविड पेंडेमिक) की कल्पना भी नहीं की थी। आज हम बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में लोगों में आत्मविश्वास और बल की जरूरत है जो हमारे राष्ट्रपिता के बताए उद्देश्यों पर चलकर ही हासिल किया जा सकता है। इसलिए हमारे कलाकारों ने बापू के इस पसंदीदा भजन वैष्णव जन को गाकर लोगों में एक जोश ओर ऊर्जा भरने का काम किया है ताकि लोग इस मुश्किल घड़ी का मुकाबला कर सकें। श्रीवास्तव ने कहा कि यह महज एक शुरुआत है जो हमने कर दी है, आगे भी हम अपने भारतीय संगीत से जुड़े कई कार्यक्रम जारी रखेंगे। पूरी दुनिया में बसे हमारे प्रवासी राजस्थानी और उनके परिवार को भारतीय संगीत को ओर बेहतर तरीके से जान सकें।

सुप्रसिद्ध गायिका मनीषा अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि वैष्णव जन बापू का बहुत ही पसंदीदा और लोकप्रिय भजन था, इसलिए इस भजन के द्वारा हम पूरी दुनिया में एक सकारात्मक संदेश देना चाहते हैं और बापू के दयापूर्ण संदेश को पूरी दुनिया फैलाने का काम करना चाहते हैं, ताकि लोग इस बात को समझ सकें कि बापू के पदचिन्हों और बताये हुए मार्गों पर चलकर ही शांति पाई जा सकती है और ऐसे मुश्किल दौर से मुकाबला करने की शक्ति पाई जा सकती है। बापू का यह पसंदीदा भजन ऐसे वक्त में मजबूत इच्छाशक्ति देने का काम करता है।

वहीं मशहूर गायक अमृत हुसैन ने अपनी टीम के साथ बापू के मशहूर भजन वैघ्णव पर दिल को छू लेने वाली प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। उन्होंने प्रस्तुति देने से पहले पूरी टीम का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि यह भजन पूरी दुनिया में सुना जाता रहा है और मुझे इस बात पर गर्व है के इस भजन पर प्रस्तुति देने का मौका मिला। यह शांति और नई ऊर्जा प्राप्त करने की प्रेरणा देता है।

वहीं प्रवासी राजस्थानी डॉ.रोमित पुरोहित ने कहा कि इस लाइव प्रस्तुति को देखकर हम में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मन मोह लेने वाले इस संगीत कार्यक्रम को मैने पूरे परिवार सहित देखा है। संगीत के बारे में मेरे परिवार को इतना कुछ जानने का मौका मिला। संगीत से निकले वाली तरंगों से जो हमें नई ऊर्जा और प्रेरणा मिली है वह अकल्पनीय है। ऐसे भारतीय संगीत कार्यक्रम प्रेरणास्त्रोत हैं जिनका मैं परिवार सहित आगे भी हिस्सा बनना चाहूंगा।

कार्यक्रम में महात्माा गांधी के सबसे प्रिय वैष्णव जन भजन को लोक-साहित्य और लोकप्रिय गायकों ने गाकर अनूठी प्रस्तुतति दी। भजन को सभी कलाकारों ने अपने अपने अंदाज में प्रस्तुत किया।

राजस्थान के परंपारिक कलाकारों ने इस गाने की धुन बजाकर मनमोहक प्रस्तुति दी वहीं सिंगर्स ने इस भजन को अपनी सुरीली आवाज देकर समां बांध दिया। प्रस्तुति देने वालों में मनीषा अग्रवाल, संजय खान, अमृत हुसैन, टीपू खान और अनुराग हुसैन सहित अन्य सिंगर और कलाकार प्रमुख रहे। इसके अलावा तरुण पवार और जयवीर राठौड़ भी कार्यक्रम में शामिल हुए ओर अपने विचार व्यक्त किये।
