
जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम पांच बजे तक 78.01 फीसदी वोटिंग हुई। जानकारी के अनुसार 5222 में से 4074 वोटर्स ने वोट डाले। शनिवार सुबह 10 बजे काउंटिंग शुरु हाेगी, जिसका दोपहर तक नतीजे आएंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी सत्येन्द्र सिंह राघव ने बताया कि महामारी कोरोना को देखते हुए किसी भी वोटर या प्रत्याशी को बिना मास्क के आने नहीं दिया गया। वोटिंग से पहले सभी के हाथ सैनेटाइज करवाए गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। इसके साथ ही मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण हुए। अब मतों की गणना शनिवार सुबह से शुरू की जाएगी और दोपहर तक परिणाम जारी कर दिया जाएगा।