
केंद्रीय मंत्री की विधायक से बात करते हुए ऑडिया क्लिप वायरल
जयपुर निवासी बिचौलिया के माध्यम से मंत्री विधायकों से कर रहे थे सम्पर्क
राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है जिसमें बिचौलिया की भूमिका निभाने वाला जयपुर निवासी संजय जैन विधायक भंवरलाल शर्मा से बातचीत कर रहा है। ऑडियो में यह साबित हो रहा है जोधपुर से सांसद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह इस पूरे घटनाक्रम में शामिल हैं। ऑडियो में पैसे की लेनदेन की बात सामने आ रही है। इसके अलावा संजय जैन विधायक भंवरलाल शर्मा से कह रहा है आप पायलट से कहकर लिस्ट मंगाओ।
गजेन्द्र सिंह, संजय जैन के माध्यम से भंवरलाल शर्मा से कह रहे हैं आठ दस दिन रुको 30 विधायक हो जाएं तो सरकार को घुटनों पर ला दूंगा। इस पर भंवरलाल शर्मा कहते हैं कि राज लंबे समय तक बाड़े में नहीं रुक सकता। ऑडियो में आगे अमाउंट को लेकर भी बात होती है जिसमें संजय जैन कहता है, मैं आपका गजेन्द्र सिंह जी से डायरेक्ट मिलवा दूंगा ओर आप सचिन पायलट वाली लिस्ट में से अपना और गिरधारी का नाम हटवा देना।
उस लिस्ट से आपका और गिरधारी का नाम अलग करवा लेना। मैं आपकी गजेंद्र सिंह जी से डायरेक्ट करवा दूंगा। भंवरलाल द्वारा अमाउंट की बात तय होने बाबत पूछे जाने पर संजय जैन उन्हें आश्वासन देता है कि इस बारे में आपको कल कह दिया था साथ ही यह भी आश्वासन देता है कि आप की वरिष्ठता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
दैनिक जलतेदीप के पास ऑडियो क्लिप है। दैनिक जलतेदीप वायरल ऑडियो क्लिप की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है