राजस्थान आवासन मण्डल : स्वर्ण जयंती उपहार योजना का धमाकेदार समापन

rhb jaipur
rhb jaipur

54 लोगों की किस्मत चमकी, उपहार में मिला होंडा एक्टिवा स्कूटर

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि इस बुधवार को स्वर्ण जयंती उपहार योजना का धमाकेदार समापन हुआ है। स्वर्ण जयंती उपहार योजना केे तहत अंतिम बुधवार को 272 सम्पत्तियां बिकीे, जिससे मंडल को 83 करोड़ रूपये का राजस्व मिला।

उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती उपहार योजना के तहत इस बुधवार को 54 लोगों को लाॅटरी द्वारा होंडा एक्टिवा स्कूटर के लिए प्रतिशत विजेता घोषित नवजयात किया गया। इसके साथ ही प्रत्येक क्रेता को निश्चित उपहार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर दिया जाएगा। इनको ये उपहार सम्पत्ति का सम्पूर्ण मूल्य चुकाने के उपरांत ही प्रदान किए जाएंगे।

अरोड़ा ने बताया कि जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 191 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे मंडल को 72 करोड़ 60 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इसी तरह जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 12 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मंडल को 4 करोड़ 52 लाख रूपये का राजस्व मिला।

कोटा वृत्त में 3 सम्पत्तियां बिकी, जिससे 24 लाख रूपये का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 4 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे 43 लाख रूपये का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 37 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे 2 करोड़ 42 लाख रूपये का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 25 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे 2 करोड़ 67 लाख रूपये का राजस्व मिला।

31 मार्च, 2020 तक चलेगा बुधवार नीलामी उत्सव अरोड़ा ने बताया कि स्वर्ण जयंती उपहार योजना का 19 फरवरी को समापन हो गया है, लेकिन बुधवार नीलामी उत्सव का आयोजन 31 मार्च, 2020 तक किया जाएगा। इस उत्सव के तहत आम लोग मंडल की सम्पत्तियां 50 प्रतिशत तक की छूट पर क्रय कर सकते हैं।