कोरोना से मिलने लगी राहत, प्रदेश में दस हजार से नीचे आए नए केस

जयपुर । कोरोना महामारी के संक्रमण की दूसरी लहर से खौफजदा हो रहे प्रदेशवासी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मंगलवार को आंकड़ों से तनिक राहत महसूस कर सकते हैं। सरकार की सख्ती के कारण अब संक्रमण के आंकड़ों में कमी आ रही है। राज्य में आज 8,398 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि सोमवार को यह संख्या 11597 थी। हालांकि, संक्रमण से हो रही मौतों को लेकर कोई राहत नहीं है। राज्य में बीते 24 घंटों में 146 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो गई।

प्रदेश में सोमवार को कोरोना के सक्रिय केस 1 लाख 76 हजार 363 थे, जो घटकर मंगलवार को 1 लाख 59 हजार 455 रह गए। संक्रमण दर घटने के साथ राज्य में रिकवरी रेट भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में 25 हजार 160 मरीज रिकवर हुए हैं। राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 35 मरीजों की मौत हुई है। राहत की बात यह भी है कि अब 15 जिले ऐसे हैं, जहां नए मरीजों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है। जयपुर जिले को छोडक़र सभी जिलों में एक हजार से कम नए मरीज मिले हैं। जबकि, अलवर, जोधपुर, उदयपुर में लगातार एक हजार पार मरीज मिल रहे थे।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को

  • जयपुर में 2676
  • जोधपुर में 620
  • उदयपुर में 550
  • अलवर में 401
  • सीकर में 397
  • कोटा में 367
  • भरतपुर में 359
  • जैसलमेर में 302
  • दौसा में 250
  • अजमेर में 203
  • राजसमंद में 201
  • बाड़मेर में 201
  • पाली में 189
  • बीकानेर में 156
  • झुंझुनूं में 145
  • नागौर में 145
  • श्रीगंगानगर में 105
  • डूंगरपुर में 103
  • चूरू में 99
  • टोंक में 98
  • चित्तौडग़ढ़ में 96
  • सिरोही में 90
  • सवाईमाधोपुर में 87
  • झालावाड़ में 86
  • बूंदी में 84
  • भीलवाड़ा में 69
  • बारां में 75
  • धौलपुर में 57
  • करौली में 55
  • हनुमानगढ़ में 45
  • प्रतापगढ़ में 45
  • बांसवाड़ा में 40
  • जालोर में 2


कोरोना के कारण राज्य के 26 जिलों में मरीजों की मौतें हुई हैं। इनमें जयपुर में 35, जोधपुर में 12, बीकानेर में 11, उदयपुर में 11, कोटा में 8, सीकर में 7, पाली में 6, राजसमंद में 5, अजमेर में 5, अलवर में 5, श्रीगंगानगर में 5, झालावाड़ में 5, बाड़मेर में 4, भरतपुर में 3, प्रतापगढ़ में 3, जैसलमेर में 3, भीलवाड़ा में 2, बांसवाड़ा में 2, चित्तौडग़ढ में 2, धौलपुर में 2, झुंझुनूं में 2, करौली में 2, नागौर में 2, सिरोही में 2, दौसा और टोंक में एक-एक मरीज की मौत हुई है।