
जयपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच राजस्थान से पलायन करने वाले मजदूरों और श्रमिकों उस वक्त एक बार फिर निराशा हाथ लगी जब उन्हें पता लगा कि राजस्थान सरकार ने पलायन कर रहे श्रमिकों के लिए राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन बंद कर दिया है।
राजस्थान रोडवेज की बसों का संचालन
राजस्थान में पलायन कर रहे मजदूरों के लिए चलाई गई बसों को सोमवार से बंद कर दिया है। अब जो जहां है वहीं रहे। रविवार शाम को केंद्र ने राज्यों से लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की बात कही थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने बसों को बंद कर दिया।
दिल्ली, यूपी और राजस्थान जैसे राज्यों में चालू बस सेवा के बीच भीड़ की तस्वीरें सामने आने के बाद केंद्र सरकार को यह आदेश जारी करने पड़े।
भीलवाड़ा: एसडीआरएफ के जवानों ने सीपीआर देकर बचाई जान
रोडवेज प्रशासन के आंकड़े के अनुसार रविवार को शाम 6 बजे तक पांच सौ से ज्यादा बसों से करीब 26 हजार लोगों गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है।
गौरतलब है कि हजारों की संख्या में लोग पैदल ही अपने शहरों ओर राज्यों की और पलायन कर रहे थे। उनके साथ महिलाएं और बच्चे भूखे प्यासे मीलों का सफर पैदल तय कर रहे थे।
ऐसे में दिल्ली, यूपी ओर राजस्थान के मुख्यमंत्रियों ने उनको अपने शहर तक पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया था।