कोरोना का कहर, राजस्थान विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी परीक्षाएं स्थगित

rajasthan university.jpg
rajasthan university.jpg

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी ने 14 अप्रैल तक होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। राजस्थान यूनिवर्सिटी की यूजी और पीजी परीक्षाओं को पूरी तरह स्थगित कर दिया गया है। पूरे देश में 14 अप्रैल तक के लॉक डाउन के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फैसला लिया है।

कुलपति आरके कोठारी ने जानकारी देते हुए कहा कि 14 अप्रैल तक की सभी परीक्षाओं कोस्थगितकिया जा रहा है। सरकार के अगले आदेश तक यह फैसला लागू रहेगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है ऐसे में सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद ओर परिक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। सरकारी टीचर्स ओर कर्मचारियों को छुट्टी देकर घर जाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।