शहर की छतों से गूंजी अज़ान की आवाज़ें, यह है वजह

azaan अज़ान
azaan अज़ान

जयपुर। पूरा देश एकजुट होकर कोरोना महासंकट और त्रासदी से मुकाबला कर रहा है। हर धर्म के लोग नियमानुसार धर्म की पालना कर रहे हैं और देश की सलामती की दुआ मांग रहे हैं लेकिन, शहर में कल रात एक साथ कई अज़ान की आवाज़ें सुनाईं दीं।

इस बारे में जब पड़ताल की गई तो शहर के उलेमाओं से फोन पर ली गई जानकारी में पता चला कि यह अजान देश में फैल रहे कोरोना वायरस महामारी का अजाब (विपदा) को कम करने के लिए खुदा से फरियाद की गई।

कोरोना का अजाब को कम करने के लिए अज़ान

उलेमाओं ने बताया कि जब भी कोई बड़ी आपदा आती है जिससे समस्त मानव जाति को खतरा हो तो अजान द्वारा (खुले में या छत पर) खुदा से इस अजाब को कम करने की फरियाद की जाती है।

चीन में अब नए वायरस ‘हंता’ का कहर, एक की मौत

वायरल हो रहा था अजाने देने वाला मैसेज
सोशल मीडिया पर अजान देने की अपील वाला मैसेज वायरल हो रहा था। इसमें कहा गया था कि अपनी छतों से 24 मार्च को सभी मुस्लिम भाई अजान दें ताकि अल्लाह कोरोना वायरस अजाब को खत्म फरमाए।