राजस्थान की प्रसिद्ध लग्जरी ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ के सितंबर से चलने की संभावना – धर्मेंद्र राठौड़

आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़
आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़

जयपुर। राजस्थान टूरिज्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन (आरटीडीसी) के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने आज कहा कि राजस्थान की प्रसिद्ध लग्जरी ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ (पीओडब्ल्यू) सितंबर से चलने की संभावना है। कॉर्पोरेशन और राज्य सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पर ट्रेन चलाने की इच्छुक हैं, जिसके लिए कंपनी के साथ उच्च स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीओडब्ल्यू राज्य के सबसे प्रतिष्ठित पर्यटन उत्पादों में से एक है और राजस्थान को इसकी लोकप्रियता का लाभ उठाना चाहिए।

पैलेस ऑन व्हील्स

राठौड़ ने आज पर्यटन भवन में फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म ऑफ राजस्थान (एफएचटीआर) के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान यह बात कही। राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) को बड़ी सफलता दिलाने में राज्य सरकार और आरटीडीसी से मिले सहयोग के लिए एफएचटीआर अध्यक्ष अपूर्व कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल आभार व्यक्त करने पहुंचा था।

यह भी पढ़ें – मारवाड़ी समाज राजस्थानी संस्कृति का संवाहक एवं पोषक- धीरज श्रीवास्तव

चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि उन्हें ट्रैवल मार्ट के बारे में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल इस आयोजन में और भी अधिक टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंट शामिल होंगे। उन्होंने इस प्रतिष्ठित ट्रैवल मार्ट के दूसरे संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए आरडीटीएम टीम की सराहना की।