राजस्थान के घूमर की लंदन में 18 को मचेगी धूम

घूमर
घूमर

जयपुर/लन्दन । आगामी 18 जून को लंदन के फेल्टहैम में राजस्थान का प्रसिद्ध नृत्य घूमर कार्यक्रम होगा। ष्राजस्थान चेरिटेबल ट्रस्ट यूके के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में माणक राजस्थानी पत्रिका के अलावा केटराज और गणगौर मीडिया पार्टनर हैं। डीएनएस अकाउंटेंस, एसबीआई यूके और वन फाइनेंसियल सोल्यूसंस कार्यक्रम के स्पॉन्सर्स हैं। कार्यक्रम से मिलने वाला पैसा शिक्षा के लिए दान किया जाएगा।

घूमर
घूमर

कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं में इतनी अविश्वसनीय रुचि देखकर रोमांचित हैं। हम जीवंत संगीत, नृत्य प्रदर्शन और स्वादिष्ट भोजन से भरी शाम प्रस्तुत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जिन्होंने कार्यक्रम के लिये पंजीकरण करवाया हैं उन्हें टिकट शीघ्र ही ईमेल द्वारा भेजे जाएंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपसे टिकट छूट न जाए, स्पैम और प्रचार फ़ोल्डर सहित अपने इनबॉक्स पर नज़र रखें।

यह भी पढ़ें : नए संसद भवन का उद्घाटन, पीएम मोदी ने किया दंडवत प्रणाम