राजस्थान के रणजी क्रिकेटर सिद्धार्थ और शैलेन्द्र बने लेवल टू कोच

राजस्थान के रणजी क्रिकेटर
राजस्थान के रणजी क्रिकेटर

जयपुर। राजस्थान के दो पूर्व रणजी क्रिकेटर सिद्धार्थ जोशी और शैलेन्द्र गहलोत अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लेवल टू कोच बन गए हैं। दोनों ही खिलाडिय़ों ने बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) से लेवल टू कोच के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। एनसीए क्रिकेट हैड और पूर्व टेस्ट स्टार वीवीएस लक्ष्मण ने आरसीए सचिव भवानी सामोता को शुक्रवार को ही भेजे पत्र के जरिए सिद्धार्थ और शैलेन्द्र के परिणाम की जानकारी दी है। एनसीए के हाईब्रिड लेवल 2 कोच अक्टूबर 2022 में ऑन लाइन और नवम्बर 2022 में एनसीए आयोजित किया गया।

259 रन बनाए

राजस्थान के रणजी क्रिकेटर
राजस्थान के रणजी क्रिकेटर

राजस्थान के पूर्व रणजी क्रिकेटर शरद जोशी के बेटे सिद्धार्थ ने राजस्थान के लिए 14 फस्र्ट क्लास मैच खेले और 259 रन बनाए। उन्होंने 22 लिस्ट ए मैचों में 505 रन बनाए। सिद्धार्थ ने राजस्थान के लिए तीन टी-20 मैच भी खेले। सिद्धार्थ ने 2001 में राजस्थान के लिए डेब्यू किया और बाद में रेलवे के लिए भी खेले। उन्होंने अपना आखिरी मैच 28 फरवरी 2008 को रेलवे की ओर से विदर्भ के खिलाफ खेला।

रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया

राजस्थान के रणजी क्रिकेटर
राजस्थान के रणजी क्रिकेटर

दाएं हाथ के मीडियम पेसर शैलेन्द्र गहलोत ने 2004 में विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और दस साल के अपने क्रिकेट करियर में राजस्थान के लिए 21 प्रथम श्रेणी, 31 लिस्ट ए और 8 टी-20 मैच खेले। उन्होंने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 44, लिस्ट ए मैचों में 52 और टी-20 में 9 विकेट हासिल किए। दाएं हाथ के बल्लेबाज शैलेन्द्र ने प्रथम श्रेणी में 159 और लिस्ट ए मैचों में 78 रन भी बनाए। उन्होंने अपना आखिरी मैच नवम्बर 2014 में नागपुर में विदर्भ के खिलाफ खेला। शैलेन्द्र गहलोत वर्तमान में आरसीए की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें : आ गया मानसून, मोटरसाइकिल की कर लें सफाई