रणतुंगा बोले-भारत की बी टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजना श्रीलंकन क्रिकेट को अपमानित करने जैसा

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की आलोचना की है। 1996 में श्रीलंका को वल्र्ड कप जिताने वाले कप्तान ने कहा कि भारत की बी टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजना श्रीलंकन क्रिकेट को अपमानित करने जैसा है।

इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड के इस टूर के लिए राजी होने के लिए उनकी भी आलोचना की। 13 जुलाई से दोनों देशों के बीच कोलंबो में वनडे और टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी।

विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और पंत समेत भारत के कई क्रिकेट सुपरस्टार्स इंग्लैंड दौरे पर होने के कारण इस सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी जगह शिखर धवन श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

वहीं, भुवनेश्वर कुमार उनके डिप्टी होंगे। इस टीम में 6 खिलाड़ी डेब्यू करेंगे। इसमें देवदत्त पडिक्कल, कृष्णप्पा गौतम, ऋ तुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, वरुण चक्रवर्ती और चेतन सकारिया शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-महिला क्रिकेट : इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे मैच में 5 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा