खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर लगेगा रासुका : रघु शर्मा

डॉ. रघु शर्मा, raghu sharma
डॉ. रघु शर्मा, raghu sharma

एसएमएस अस्पताल में अब जल्द लिवर ट्रांसप्लान्ट की भी तैयारी है : रघु शर्मा

जयपुर । खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ अब राष्ट्रीय सुरक्षा कानून —रासुका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं । अब मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका के तीत मामले दर्ज करवाए जाएं।

मंत्री के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने कानूनी पहलुओं पर राय ली है। मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि मिलावटखोरों पर रासुका के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, मिलावटखारों में  भय का माहौल होना चाहिए। मिलावटखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


 रघु शर्मा ने एसएमएस अस्पताल में पहले हार्ट ट्रांसप्लांट पर डॅक्टरों को बधाई दी है।  रघु शर्मा ने कहा, एसएमएस अस्पताल ने तीसरे प्रयास में हार्ट ट्रांसप्लांट करके इतिहास बनाया है । इस उपलब्धि के लिए डॉक्टर बधाई के पात्र हैं । जिस परिवार ने अंगदान का फैसला किया उसके हम आभारी हैं । जिसे हार्ट लगा है उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं । एसएमएस अस्पताल में अब जल्द लिवर ट्रांसप्लान्ट की भी तैयारी है।