मुश्किल वक्त में देश की मदद के लिए अंबानी, अडानी और रतन टाटा ने दिल खोलकर किया दान

दान के मामले में सबसे आगे टाटा से लेकर अंबानी
दान के मामले में सबसे आगे टाटा से लेकर अंबानी

कोरोना महामारी संकट के दौरान पूरा देश दिल खोलकर मदद कर रहा है ऐसे में देश के दिग्गज बिजनेसमैन भी पीछे नहीं रहे।

इस नाजुक दौर में रिलायंस इंडस्ट्रीज से लेकर हीरो ग्रुप, एचएएल और पतंजलि जैसी कंपनियों ने करोड़ों रुपये का योगदान देने का ऐलान किया है।

देश के सबसे बड़े उद्योग घराने के मालिक मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पीएम केयर्स फंड में 500 करोड़ देने की घोषणा की।

दान देने में पीछे नहीं रहे देश के दिग्गज बिजनेसमैन

इसके अलावा रिलायंस पांच-पांच करोड़ रुपये महाराष्ट्र और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में भी देगी।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड ने भी पीएम केयर्स फंड में कुल 26.25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है।

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने भी पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।

हीरो ग्रुप ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई मेें 100 करोड़ रुपये देने का एलान किया है।
इसमें से 50 करोड़ रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए जाएंगे।

जबकि बाकी 50 करोड़ रुपये दूसरे राहत कार्यों में लगाए जाएंगे।

नमक से लेकर कार तक बनाने वाली कंपनी टाटा ग्रुप ने भी इस संकट के समय 1500 करोड़ दान में देने का ऐलान किया है।

वहीं एप आधारित ऑनलाइन मनी ट्रांसफर कंपनी पेटीएम ने भी 500 करोड़ की मदद देने का ऐलान किया है।

indian businessman, दान देने में पीछे नहीं रहे देश के दिग्गज बिजनेसमैन

जबकि ऑटो सेक्टर की अग्रणी कंपनी महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने अपनी पूरी सैलेरी दान करने का फैसला लिया है।

दान के मामले में सबसे आगे टाटा से लेकर अंबानी

अंडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी और दिग्गज बिजनेसमैन स्टील किंग सज्जन जिंदल ने 100-100 करोड़ रुपए दान में देने का ऐलान किया है।

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के मालिक अनिल अग्रवाल ने भी 100 करोड़ देने का ऐलान किया है।