आरबीएन ने लखनऊ कोल्ट को 29 रन से हराया, सेंट्रल क्लब ने भी जीता मैच

लखनऊ
गौरव मेहता मेमोरियल टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये। पहले मैच में आरबीएन ग्लोबल क्लब ने लखनऊ कोल्ट क्लब को 29 रन से हरा दिया। वहीं, दूसरे मैच में सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने ट्रम्प स्टारेल्ट्स क्लब को 99 रन से हराया। आरबीएन ग्लोबल क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 40 ओवर में 09 विकेट खोकर 158 रन बना लिये।

सर्वाधिक 64 रन राजदीप सिंह ने बनाया। वहीं सलामी बल्लेबाज श्रेयस यादव ने 24 रन बनाया। लखनऊ कोल्ट क्लब की पूरी टीम 37वें ओवर में ही 129 रन बनाकर आउट हो गयी और आरबीएन की टीम 29 रन से जीत गयी। इस मैच में रजत कन्नौजिया को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया। दूसरे मैच में सेंट्रल क्रिकेट क्लब ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाकर 35वें ओवर में पूरी टीम आउट हो गयी।

यह भी पढ़ें: देश की पहली महिला वन स्टार राइडर बनी मरुधरा की साइमा सैयद

इसमें सर्वाधिक 55 रन यश सैनी ने बनाया। मोहम्मद अजीम खान ने 32 रन बनाया। वहीं ट्रंप की टीम 23वें ओवर में ही 101 रन बनाकर आउट हो गयी और सेंट्रल ने 99 रन से मैच जीत लिया। सेंट्रल टीम के कप्तान ने यश शाहनी ने ट्रंप के पांच विकेट चटकाए। इस मैच में यश को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया।

Advertisement