RBSE ने जारी किए 10वीं के नतीजे, इस लिंक पर करें चेक

rbse
rbse

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने 10वीं कक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं । राजस्थान के शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने रिजल्ट जारी किया । राजस्थान ने पहले 12वीं साइंस, फिर कॉमर्स और आर्ट्स के नतीजे जारी करने के बाद आखिरी चरण में 10वीं के नतीजे जारी किए हैं। 10वीं में 80.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड रिजल्ट पिछले साल से अच्छा रहा है

लड़कियों का रिजल्ट एक बार फिर लड़कों से अच्छा रहा। लड़कियां 81.04 फीसदी और लड़के 78.99 फीसदी पास हुए। 11,79,830 छात्र-छात्राओं में से 9,29,045 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल 3,37,078 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 4,06,061 सेकेंड डिविजन और 1,33,350 थर्ड डिविजन से पास हुए हैं।

राजस्थान बोर्ड को कक्षा 10वीं की परीक्षा कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण स्थगित करनी पड़ी और बाद में 20 से 24 मार्च के बजाय 29 से 30 जून के बीच आयोजित की गई थी। RBSE 10 वीं परीक्षा के छात्रों के लिए उत्तीर्ण अंक सभी छह विषयों – विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, गणित और संस्कृत / उर्दू / राजस्थानी / संगीत / अन्य में 33 प्रतिशत लाने होते हैं। rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- आरबीएसई: 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम परिणाम 2020 घोषित

पिछले साल 2019 के रिजल्ट की बात करें तो दसवीं क्लास का पास फीसदी 79.85 रहा था। लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने 80.35. फीसदी अंक हासिल किए थे। वहीं लड़कों के 79.45 फीसदी अंक थे।