
आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने श्रीलंका के युवा ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को यूएई चरण के लिए टीम में शामिल किया है। वानिंदु हसरंगा को टीम ने एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट के रूप में तौर पर टीम के साथ जोड़ा है।
हाल ही में भारत के लिए खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज में हसरंगा ने अपने शानदार खेल से सभी को खासा प्रभावित किया था। भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हसरंगा ने 9.57 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 7 विकेट हासिल किए थे। इस प्रदर्शन के बाद से ही उनके आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट की बात उठने लगी थी।

बता दें कि वानिंदु हसरंगा को आरसीबी की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जम्पा के स्थान पर टीम में शामिल किया है। आईपीएल-14 के सस्पेंड होने से पहले जम्पा ने और तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन भारत में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते टूर्नामेंट बीच में छोड़कर स्वदेश वापस लौट गए थे।
यह भी पढ़ें-आईपीएल: दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई के लिए रवाना हुई