Realme ने कम कीमत में लॉन्च किया दमदार फोन, तीन कैमरे के साथ मिलेगा Dimensity 810 प्रोसेसर, जानें अन्य फीचर्स

Realme
Realme

स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने अपने नए मिड रेंज फोन Realme 10T 5G  को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट वाली ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले और 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस किया गया है। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 5जी प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर मिलता है। Realme 10T 5G को Realme 9i 5G का रीब्रांडेड वर्जन के दौर पर पेश किया गया है, जो पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च हुआ था।

Realme 10T 5G की कीमत

Realme
Realme

रियलमी ने अपने लेटेस्ट फोन की फिलहाल थाईलैंड में पेश किया है। इस फोन को डैश ब्लू और इलेक्ट्रिक ब्लू शेड्स कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत THB 6,999 (लगभग 16,700 रुपये) और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत THB 8,999 (लगभग 21,000 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Realme 10T 5G की स्पेसिफिकेशन

फोन को डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसमें एंड्रॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई 3.0 मिलता है। Realme 10T 5G में 6.6 इंच फुलएचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 1080ङ्ग2408 पिक्सल और 400 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 810 5G प्रोसेसर और माली-जी57 एमसी2 जीपीयू का सपोर्ट मिलता है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। डायनामिक रैम फीचर के साथ रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीवी तक एक्सटेंड किया जा सकता है।

Realme 10T 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और 4cm का मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके साथ डुअल एलईडी फ्लैश का सपोर्ट भी है।

फोन में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी और 18 वाट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, और ओटीजी का सपोर्ट मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

यह भी पढ़ें : अमेरिका में छाई गणगौर की धूम, बच्चों ने दी प्रस्तुति