सेवा कार्यों से ही वैश्य समाज की पहचान, इसलिए जरूरतमंदों की मदद करें : गर्ग

अग्रसेन जयंती महोत्सव के समापन समारोह में बोले तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग

भरतपुर। महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में अग्रसेन जयन्ती महोत्सव का समापन समारोह हुआ। इस मौके पर भजनसंध्या एवं सम्मान समारोह हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि वैश्य समुदाय की पहचान सेवा कार्यों के लिए भी है। इसलिए हमें अपने आसपास के सभी वर्गों के जरुरतमंदों की सेवा/सहयोग करना चाहिए।

उन्होंने भरतपुर में ऐतहासिक विकास कार्य करवाने के अपने संकल्प को दोहराया। कहा- उनके दरवाजे हर आम आदमी के लिए हमेशा खुले हैं तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि यूआईटी सचिव केके गोयल, वैश्य सम्मेलन जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, अग्रवाल महासभा जिलाध्यक्ष अनुराग गर्ग थे।

कार्यक्रम संयोजक सीए अतुल मित्तल ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष गर्ग का कोविड महामारी के कुशल प्रबन्धन एवं जनहित के विकास कार्यों के लिए नागरिक अभिनन्दन-पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। अग्रसेन गौरव से खेमचंद अग्रवाल, राजेश मित्तल एडवोकेट, विनोद सिंघल, रिखव चन्द मित्तल एवं प्रमोद अग्रवाल दवाई वालों तथा अग्रभूषण सम्मान से नगरपालिका बयाना के चेयरमैन विनोद अग्रवाल बट्टा, नगर के रामअवतार मित्तल, कुम्हेर के राजीव अग्रवाल, रुपवास के चेयरमैन जितेन्द्र गोयल एवं नगरपालिका वैर के उपचेयरमैन गिरवरलाल गर्ग को सम्मानित किया। जयन्ती समारोह के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

अतिथियों का स्वागत संयोजक सुरेश बंसल, सहसंयेाजक मोहनलाल मित्तल, सुभाष जिन्दल एवं विष्णु लोहिया ने किया। आभार सुभाष जिन्दल ने जताया। इस मौके पर अग्रवाल सभा, भवन समिति एवं अग्रवाल जन चेतना मंच सहित अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकरी सहित वासुदेव गुप्ता, हेमराज गोयल, नवरत्न गर्ग, डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, जयप्रकाश बजाज, वेदप्रकाश गुप्ता, सतीश मित्तल, रामकुमार गुप्ता, प्रेमगोयल, हर्ष आर्य, जितेन्द्र गोयल आदि मौजूद थे।

इधर, अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन की ओर से भी अग्रसेन जयंती महोत्सव रसद अधिकारी सुभाष गोयल के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन के संभाग प्रभारी मुकेश सिंघल, प्रदेश महामंत्री नीरज गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, उपेंद्र गोयल, अनिल गोयल, लोकेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत एक ईंट एक रुपया का यदि वर्तमान में हर जगह पर अपनाया जाए तो कोई भी अग्रबंधु कमजोर नहीं रह पाएगा। व्यापार महासंघ जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि हमें व्यापारी वर्ग का ध्यान रखते हुए एवं बेरोजगार भाइयों को लघु उद्योग के रूप में अग्रसर करना चाहिए।

पूर्व परिवहन अधिकारी सुधीर बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन के सिद्धांत एवं विचारधारा आज भी हमारे लिए अनुसरणीय हैं। अखिल भारतीय युवा अग्रवाल संगठन प्रदेशध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि भरतपुर में एक सर्किल महाराजा अग्रसेन के नाम पर होना चाहिए। गिरधारी गुप्ता ने कहा कि हम सभी को निरंतर आगे बढ़ते हुए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। श्री अग्रवाल महासभा भरतपुर द्वारा भी अग्रसेन जयंती समारोह बम की हवेली खेरापति मोहल्ला में बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया राहुल सिंघल थे।, विशिष्ट अतिथि प्रभा गुप्ता संतोष मित्तल थे। अध्यक्षता हनुमान प्रसाद गोयल ने की।

यह भी पढ़े-भीखनेरा में भीखी को 13 साल बाद मिला संबल