फैन्टसी गेम्स सहित ऑनलाईन स्किल गेम्स का समावेश करने की सिफारिश

नई दिल्ली। ऑनलाईन स्किल गेमिंग उद्योग की ओर से भारत सरकार के विशेषज्ञ मंडल-निती आयोग को कुछ सिफारिश की गई है जिस में सम्पूर्ण स्किल गेमिंग उद्योग का नियमन करने के लिए तथा नियमों का प्रमाणिकरण करने के लिए एक नियामक की स्थापना करनें का समावेश है।

दि ऑनलाईन रमी फेडरेशन, इस देश के ऑनलाईन रमीउद्योग के लिए स्वनियंत्रित संस्था के सीईओ समीर बर्डे ने कहा, केपीएमजी के आंकडों के अनुसार भारत में कुल ऑनलाईन स्किल गेमिंग उद्योग का आकार लगभग 5,250 करोड़ रूपयों का है। उद्योग की कुल आय की लगभग 50 प्रतिशत रमी जैसे गतीशीलता से बढ़नें वाले स्किल बेस्ड गेम से निर्माण होती है। फैन्टसी स्पोर्ट्स यह स्किल गेमिंग उद्योग का हिस्सा है।

ट्वेंटी फोर सेव्हन के सहसंस्थापक और सीईओ भाविन पंड्या ने कहा, ऑनलाईन स्किल गेमिंग उद्योग में मनोरंजन का एक स्वस्थ, जिम्मेदार रूप प्रदान करने की जबरदस्त क्षमता है। कुशलता पर आधारित गेमिंग उद्योग बड़ी मात्रा में विदेशी निवेश आकर्षित कर रहा है। इन में सिक्वेरा, टाईगर ग्लोबल, एक्सेल पार्टनर्स, राईन कैपिटल, क्लैरिवेस्ट, वेस्टब्रीज कैपिटल, कलारी कैपिटल, बेनेट कोलमन, ब्ल्युम वेंचर्स और की कैपिटल जैसी कंपनीयों का समावेश है। कुल मिला कर देखा जाए तो स्किल गेमिंग उद्योग में इस से पहलें ही लगभग 5 हजार करोड रूपयों से अधिक का निवेश किया गया है।

फैन्टसी स्पोर्ट की तरह भारत के स्किल गेमिंग उद्योग को भी विविध राज्यों के विविध कानुनों तथा नियमों से गुजरना पडता है। स्किल गेमिंग उद्योग को विनियमित करने की एक बड़ी न सही लेकिन सामान्य जरूरत है। निती आयोग को दिए गए ‘गाईडलाईन प्रिन्सिपल्स फॉर युनिफॉर्म नैशनल लेवल रेग्युलेशन ऑफ ऑनलाईन फैन्टसी स्पोर्ट्स प्लैटफार्म्स इन इंडिया’ नामक इस रिपोर्ट में निती आयोग को फैन्टसी स्पोर्ट्स के लिए एक नियामक की स्थापना करने की सिफारिश की है। निती आयोग ने इस क्षेत्र के सभी महत्त्वपूर्ण घटकों को चर्चा के लिए 18 जनवरी 2021 को निमंत्रित किया है।

भारत में कुशलता पर आधारीत गेमिंग क्षेत्र के लिए एक स्वनियंत्रक संस्था की जरूरत पर जोर देनें का मत भारत में कार्यरत स्किल गेमिंग कंपनीयों ने व्यक्त किया है।