
चूरू। प्रदेश में कायाकल्प अवॉर्ड में अव्वल रहने वाले दूधवाखारा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को कायाकल्प व भामाशाह सम्मान समारोह हुआ। इस दौरान सीएचसी में कार्यरत चिकित्सा टीम व भामाशाहों का सम्मान किया गया तथा केंद्र में बने प्रतीक्षा कक्ष का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, न्यूबॉर्न केयर, आईसीयू सहित विभिन्न सुविधाओं के लिए विधायक कोटे से दो करोड देने की घोषणा की। इसमें से शीघ्र आवश्यकता वाली सुविधाओं के लिए 24 लाख रुपए तत्काल देने की बात भी कहीं।
राठौड़ ने सीएचसी प्रभारी डॉ. कमल धनिया और उनकी टीम के प्रयास की सराहना की। कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य केंद्र को देखकर निश्चय ही बहुत खुशी मिलती है। अन्य चिकित्सकों और चिकित्सा कार्मिकों को भी इनसे प्रेरणा लेकर अपने केंद्रों और सेवाओं को बेहतर बनाना चाहिए। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा का भी अभिनंदन किया गया। इस दौरान उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, जिला परिषद सदस्य कमला कस्वा, डीके सिंह कस्वा, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।
अमीन खान चोयल ने एक लाख रुपए सीएचसी के विकास के लिए देने की घोषणा की। इस दौरान पूर्व सरपंच अमरसिंह बुडानिया, रणवीर कस्वा, हरफूल सिंह बुडानिया, गुलाब मणियार, ओमप्रकाश जोशी, शिवकुमारी गौड़, रणजीत सिंह बुडानिया, धर्मपाल यादव, ओमप्रकाश राठौड़, आरसीएचओ डॉ. विश्वास मथुरिया, बीसीएमओ डॉ. जगदीश भाटी, डीपीएम संग्राम सिंह, डॉ. अहसान गौरी, डॉ. साजिद चौहान, डॉ. बीएल शर्मा, विजय कुमार बुडानिया, महावीरसिंह राठौड़, सुजानगढ़ बीसीएमओ डॉ. ओपी धानिया, डॉ. सुमन धानिया, डॉ. सुप्रिया धानिया, राजेंद्र बुडानिया, कैलाश शर्मा, राजकुमार शर्मा, बेगराज कस्वा, पूनमचंद आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें-अर्जुनराम को घर बैठाकर ही रहूंगा : मेघवाल