
- रिलायंस जियो 999 रुपए में 84 दिनों तक प्रतिदिन 3 जीबी डेटा
- रिलायंस जियो 2399 रुपए में एक साल तक प्रतिदिन 2 जीबी डेटा
नई दिल्ली । रिलायंस जियो ने अपने ‘वर्क फ्रॉम होम’ प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है जो काफी अधिक डाटा उपयोग करने वालों के लिए है। कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के इस दौर में घर से काम पर अधिक जोर दिया जा रहा है और इसके लिए निबार्ध चलने वाला इंटरनेट जरूरी है। इसी को ध्यान में रखकर रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए केवल 999 के रिचार्ज पर 84 दिन तक हर रोज तीन जीबी हाईस्पीड डाटा के बाद 64 केबीपीएस असीमित डेटा के लाभ का नया प्लान लाया है।
रिलायंस जियो ने अपने वर्क फ्रॉम होम प्रीपेड प्लान्स की घोषणा की है
इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम वार्षिक प्लान भी प्रस्तुत किये गए है, जिसमें 2399 रुपए में 2 जीबी प्रतिदिन तथा 2121 रुपए में 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन की पेशकश की गयी हैं । इन में अन्य प्लान्स के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक डाटा की पेशकश की गयी हैं।
999 के प्लान में कई अन्य सुविधाएं जैसे वॉइस कॉल की सुविधा, जियो से जियो और लैंडलाइन पर मुफ्त और असीमित कॉल भी शामिल है।
रिलायंस जियो ग्राहकों के लिए केवल 999 के रिचार्ज पर 84 दिन तक हर रोज तीन जीबी हाईस्पीड डाटा के बाद 64 केबीपीएस असीमित डेटा के लाभ का नया प्लान लाया है।
प्लान में जियो से दूसरे नेटवर्क पर 3000 मिनट की कॉलिंग मुफ्त दी गई है। इसके अलावा 84 दिन तक 100 एसएमएस प्रति दिन की सुविधाएं दी गई है। प्रतिदिन 3 जीबी का हाईस्पीड डाटा उपयोग करने के बाद यूजर्स को 64केबीपीएस की स्पीड मिलेगी। इस ऑफर के साथ ग्राहकों को जियो ऐप्स की कम्पलीमेंट्री पेशकश भी की गई है।
यह भी पढ़ें- जियो का दबदबा राजस्थान में बरकरार, एक माह में कोई 3 लाख ग्राहक जोड़े
रिलायंस जियो की आक्रामक नीति और ग्राहकों के लिए कम दरों पर नए-नए प्लान का परिणाम है कि कंपनी ने चार वर्ष के भीतर ही अन्य कंपनियों का वर्चस्व तोड़कर करीब 39 करोड़ ग्राहक का नेटवर्क बना लिया और मोबाइल सेवा की अगुआ बन गई।