आईपीएल के बचे हुए मैच यूएई में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होने की संभावना

इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए मैच यूएई में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होने की संभावना है। आशंका जताई जा रही थी इन मैचों के लिए विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। हालांकि, अब बताया जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में खेल सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया कप्तान आरोन फिंच की तीखी टिप्पणी के बावजूद कंगारू खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। फिंच ने कहा था कि नेशनल टीम को छोड़कर आईपीएल के बचे हुए मैच में खेलने को लेकर सही ठहराना मुश्किल होगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पैट कमिंस को छोड़कर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के दौरे को छोडऩे वाले अधिकांश ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के बचे हुए मैच में खेल सकते हैं।

बांग्लादेश और वेस्टइंडीज दौरे से सात शीर्ष खिलाडिय़ों डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर जाने वाली टीम से विभिन्न कारणों से हटने का ऐलान किया। हालांकि पैट कमिंस पहले ही कह चुके हैं कि वह आईपीएल में नहीं खेलेंगे।

यह भी पढ़ें-भारतीय ओपनर गिल हुए चोटिल, सीरीज से हो सकते है बाहर, ईश्वरन को मिल सकता है मौका