
स्किन को दाग-धब्बों से बचाने के लिए हम तरह-तरह के उपाय करते हैं. ऐसे में पिंपल्स या एक्ने के दाग तो कुछ दिनों में जाने लगते हैं लेकिन अगर झाइयां चेहरे पर आ जाएं तो इससे स्किन की सारी खूबसूरती गायब होने लगती हैं. ये दाग इतने जिद्दी होते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी ये जाते नहीं. हालांकि कुछ घरेलू नुस्खें हैं जिनकी मदद से आप अपनी स्किन से झाइयों की समस्या को दूर कर सकते हैं. अगर आप इन उपायों को अपने डेली स्किन केयर रुटीन में शामिल कर लें तो हफ्तेभर में इसका असर नजर आने लगता है. तो आइए जानते हैं कि आप झाइयों को हटाने के लिए किन उपायों को अपना सकते हैं।
झाइयों की वजह
बहुत ज्यादा धूप के एक्सपोजर, लैपटॉप और मोबाइल के इस्तेमाल, पोषण की कमी, तनाव की वजह से चेहरे पर झाइयों की समस्या हो सकती है। लेकिन प्रॉपर स्किन केयर रूटीन, नींद और हेल्दी डाइट अपनाकर इस समस्या से निपटा जा सकता है।
झाइयों से छुटकारा दिलाने वाला फेस पैक

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि सही स्किन केयर रूटीन काफी हद तक मददगार है झाइयों की समस्या से छुटाकारा दिलाने में, तो आज हम एक ऐसे फेस पैक के बारे में जानेंगे, जो पूरी तरह से नेचुरल है और बेहद फायदेमंद भी। इसके लिए बस तीन चीज़ों की जरूरत होगी- शहद, ग्लिसरीन और ग्रीन टी।
फेस पैक बनाने का तरीका

- इसके लिए एक कटोरी में 2-3 चम्मच शहद लें और उसमें 2-3 बूंद ग्लिसरीन मिलाएं।
- इसके बाद इसमें ग्रीन टी बैग को खोलकर डालें और थोड़ा सा पानी डालकर मिक्स करें।
- सारी चीज़ों को मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें और फेस पर लगाएं।
- 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर साफ पानी से धो लें।
फेस पैक के फायदे
- इस फेस पैक में मौजूद शहद चेहरे को एक्सफोलिएट करता है और पोर्स में जमी गंदगी को अच्छे से साफ करता है।
- दूसरा इंग्रेडिएंट ग्लिसरीन है, जो त्वचा को मुलायम बनाती है और उसे मॉयश्चराइज रखती है।
- तीसरी चीज़ है ग्रीन टी, ये भी स्किन पोर्स की गहराई से सफाई करती है, जिससे कील-मुंहासों की समस्या नहीं होती।
- तो ये फेस पैक झाइयों की समस्या को दूर करने में बेहद असरदार है।
यह भी पढ़ें : निवेशकों को लुभा रहा पर्यटन क्षेत्र : डॉ.रश्मि