
जानें ट्राइबर, क्विड और काइगर खरीदने पर कितना होगा फायदा
जैसे-जैसे त्योहारी सीजन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे कार कंपनियों में ग्राहकों को छूट देने की होड़ सी मच गई है। इस होड़ में अब जानी मानी कार कंपनी रेनो इंडिया भी कूद पड़ी है। उसने कार खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को बंपर फायदे वाली लिस्ट जारी की है। उसकी क्विड, ट्राइबर और काइगर पर कंपनी की ओर से बड़े डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं।
रेनो क्विड

रेनो की छोटी हैचबैक कार क्विड पर सिंतबर 2022 में 35 हजार रुपये के डिस्काउंट्स की घोषणा की गई है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसमें 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 10 हजार रुपये के अलावा 1 लीटर वाली क्विड पर 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। वहीं 800 सीसी वाली क्विड लेने के साथ पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 10 हजार रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा है। खास बात ये है कि 800 सीसी वाले आरएक्सई मॉडल में सिर्फ लॉयल्टी बेनिफिट दिया जा रहा है।
रेनो ट्राइबर

कंपनी की सात सीटर कार पर सिंतबर महीने में सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किये जा रहे हैं। इस कार को खरीदने पर आप 50 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। ऑफर के मुताबिक इस कार पर 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट और 10 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट बेनिफिट दिया जा रहा है। इसके लिमिटेड एडिशन पर भी 35 हजार रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जिसमें 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत इस कार को खरीदने पर 10 हजार रुपये का अधिकतम बेनिफिट भी लिया जा सकता है।
रेनो काइगर

रेनो की छोटी एसयूवी काइगर पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इज़ी केयर पैक लेने पर 10 पर्सेंट ऑफ, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज कॉर्पोरेट डिस्काउंट के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए खास ऑफर भी दिया जा रहा है। इस कार पर भी स्क्रैपेज प्रोग्राम के तहत इस कार को खरीदने पर 10 हजार रुपये का अधिकतम बेनिफिट भी लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : मदरसों के सर्वे आदेश पर भड़के ओवैसी