
जयपुर। जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा जयपुर शहर में संचालित बसों के किराये का पुर्ननिर्धारण करते हुए किराये में कमी की गई है। नगरीय विकास एवं आवासन, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड संचालन मण्डल की बैठक में पुर्ननिर्धारित किराया दरों को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
धारीवाल ने बताया कि जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. द्वारा जयपुर शहर में बसों का संचालन किया जा रहा है। आम यात्रियों की सहुलियत को देखते हुए जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित बसों के किराये में कमी की गई है।
नॉन ए.सी. बसों में अब से 0-3 किमी. की यात्रा पर किराया 10रू., 3-6 किमी. की यात्रा पर किराया 15रू., 6-12 किमी. की यात्रा पर किराया 20रू., 12-15 किमी. की यात्रा पर किराया 25रू., 15-20 किमी. की यात्रा पर किराया 30रू., 20-24 किमी. की यात्रा पर किराया 35रू., 24-30 किमी. की यात्रा पर किराया 40रू., 30-35 किमी. की यात्रा पर किराया 45रू., 35-45 किमी. की यात्रा पर किराया 50रू., 45-55 किमी. की यात्रा पर किराया 55रू. एवं 55 किमी. से अधिक की यात्रा पर किराया 60रू. निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार ए.सी. बसों में अब से 0-3 किमी. की यात्रा पर किराया 15रू., 3-6 किमी. की यात्रा पर किराया 20रू., 6-12 किमी. की यात्रा पर किराया 25रू., 12-15 किमी. की यात्रा पर किराया 30रू., 15-17 किमी. की यात्रा पर किराया 35रू., 17-20 किमी. की यात्रा पर किराया 40रू., 20-24 किमी. की यात्रा पर किराया 45रू., 24-26 किमी. की यात्रा पर किराया 50रू., 26-28 किमी. की यात्रा पर किराया 55रू., 28-30 किमी. की यात्रा पर किराया 60रू., 30-33 किमी. की यात्रा पर किराया 65रू. एवं 33 किमी. से अधिक की यात्रा पर किराया 70रू. निर्धारित किया गया है।