रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 प्रतिशत रखा बरकरार, सस्ते नहीं होंगे लोन

अगर आपने होम लोन, ऑटो लोन या किसी भी तरह का लोन लिया है तो यह अभी सस्ता नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि रिजर्व बैंक ने अपनी पॉलिसी कमिटी की बैठक में रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 4 प्रतिशत और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 प्रतिशत बरकरार रखा है।

रिजर्व बैंक हर दो महीने में दरों को बदलने या न बदलने के बारे में मीटिंग करता है। इसमें उसकी 6 लोगों की टीम होती है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2021-22 के लिए सकल घरेलू उत्पाद में 10.5 प्रतिशत की ग्रोथ का अनुमान जताया है। एमपीसी की बैठक बुधवार 3 फरवरी से शुरू हुई थी।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की सीनियर इकोनॉमिस्ट अनघा देवधर ने कहा कि एमपीसी का यह निर्णय उम्मीद के मुताबिक रहा। आने वाले दिनों में महंगाई से राहत मिल सकती है। ऐसे में आरबीआई दरों में भी कमी आएगी। कुल मिलाकर एमपीसी का निर्णय विकास और वित्तीय स्थिरता के लिए अच्छा है।

यह भी पढ़ें-रसोई गैस सिलिंडर के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें