रेज़ोनेंस का जेईई-मेन मार्च 2021 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन

हाल ही में घोषित जेईई मेन मार्च 2021 के परिणामों में रेज़ोनेंस के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। रेज़ोनेंस के क्लासरूम विद्यार्थी कुमार सत्यदर्शी ने 100 परसेंटाईल अंक अर्जित किए एवं बिहार के स्टेट टॉपर बने।

कुमार ने गणित विषय में भी 100 परसेंटाईल अंक हासिल किए, कुमार रेज़ोनेंस के 2 वर्षीय क्लासरूम पाठ्यक्रम के नियमित छात्र है। दूरस्थ पाठ्यक्रम में अध्ययनरत बक्शी गार्गी मकरंड ने भी 100 परसेंटाईल अंक अर्जित किए।

देखे गए परिणामों में 8 विद्यार्थियों (क्लासरूम: 4 । दूरस्थ: 4) ने फीजिक्स विषय में 100 परसेंटाईल एवं 7 विद्यार्थियों (क्लासरूम: 5 । दूरस्थ: 2) ने गणित विषय में 100 परसेंटाईल अंक अर्जित किए।

रेज़ोनेंस के क्लासरूम विद्यार्थी आर्यांश कुमार सिंह अनुसूचित जाति वर्ग मेें उत्तर प्रदेश के टॉपर रहे। 3 अन्य राज्यों क्रमश: महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं त्रिपुरा के टॉपर भी रेज़ोनेंस के दूरस्थ पाठ्यक्रम विद्यार्थी रहे।

5 विद्यार्थियों (क्लासरूम: 3 । दूरस्थ: 2) ने 99.99 परसेंटाईल से अधिक, 13 विद्यार्थियों (क्लासरूम: 10 । दूरस्थ: 3) ने 99.95 परसेंटाईल से अधिक, 184 विद्यार्थियों (क्लासरूम: 109 । दूरस्थ: 75) ने 99 परसेंटाईल से अधिक अंक अर्जित किए।

रेजोनेंस के प्रबन्ध निदेशक आर. के. वर्मा ने समस्त विद्यार्थियों को शानदार परिणाम के लिए बधाई एवं उज्जवल भविष्य कि कामना की।