
जोधपुर। अल-फलाह एज्यूकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम संयोजक शौकत अली लोहिया ने बताया कि सोसायटी के अध्यक्ष अल्हाज हबीबुर्रहमान खिलजी के दोहिते मोहम्मद नैब की यौमे पैदाइश की खुशी के मौके पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल, जोधपुर नगर निगम उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा, जोधपुर नगर निगम दक्षिण महापौर वनिता सेठ, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी निवर्तमान अध्यक्ष सईद अंसारी, शहर विधायक मनीषा पंवार, लूणी विधायक महेन्द्र विश्नोई, समाजसेवी प्रोफेसर डॉ. अय्यूब खान, उपमहापौर करीम जॉनी, समाजसेवी इकबाल खान बैण्डबॉक्स व समाजसेवी उम्मेद सिंह राठौड़ के मेहमाने खास में जनप्रतिनिधियों, नवनिर्वाचित पार्षदों व समाजसेवियों सम्मान समारोह कमला नेहरू नगर स्थित अपना बाग गार्डन में समारोहपूर्वक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक शौकत अली लोहिया ने बताया कि सोसायटी के अध्यक्ष अल्हाज हबीबुर्रहमान खिलजी के दोहिते मोहम्मद नैब की यौमे पैदाइश की खुशी के मौके पर राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल, उत्तर महापौर कुन्ती देवड़ा, दक्षिण महापौर वनिता सेठ, सईद अंसारी, मनीषा पंवार, महेन्द्र विश्नोई, डॉ. अय्यूब खान, उपमहापौर करीम जॉनी, समाजसेवी इकबाल खान बैण्डबॉक्स व उम्मेद सिंह राठौड ने कहा कि वर्तमान समय में कोविड-19 की वैक्सीनेशन से आमजनों को राहत मिली है, लेकिन हमें फिर भी अपने पारिवारिक व सामाजिक आयोजनों में स्वयं व समाज के हर वर्ग के स्वास्थ्य के लिये कोविड-19 की पालना करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिये। सम्मान समारोह में मेहमानों ने अल्हाज हबीबुर्रहमान खिलजी के दोहिते की यौमे पैदाइश की खुशी की बधाईयाँ व शुभकामनाएँ देते हुए सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधियों, नवनिर्वाचित पार्षदों व समाजसेवियों का गुलपोशी करते हुए मारवाड़ की पराम्रानुसार साफा व शॉल से समारोह में जोधपुर नगर निगम उत्तर व दक्षिण महापौर सहित छतीस पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, शहर खतीब व पेश इमाम काजी मोहम्मद तैयब अंसारी, शहर काजी वाहिद अली, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, मोहम्मद अतीक, पूर्व उपमहापौर हाजी न्याज मोहम्मद, अरविन्द कुमार व्यास, गणपत सिंह चौहान, लियाकत अली रंगरेज, सिकन्दर खान, अजय त्रिवेदी, इलियास मोहम्मद, हकीम मारवाड़, रफीक अंसारी, अरशद चौहान, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद सादिक राजू कायमखानी, इश्तियाक अली राजू, अल्लानूर, मोहम्मद रफीक गौरी धाकड़, अब्दुल हकीम, मोहम्मद अहसान खिलजी, मोहसिन गौरी, शोयेब हबीब खिलजी सहित कौम तेलियान के प्रबुद्धजनों का भी सम्मान किया गया।
यह भी पढ़े: 5 प्रतिशत सीट कैपेसिटी के साथ आज से खुलेंगे सिनेमाघर
इस मौके पर स्नेहभोज का आयोजन में रखा गया, जिसमें कोविड-19 की पूर्ण पालना सुनिश्चित की गई। कार्यक्रम का संयोजन शौकत अली लोहिया ने व मंच का संचालन वसीम अख्तर ने किया।