परिणाम तो बदल दिए, प्राथमिकी क्यों नहीं हुई दर्ज : सुमित

जयपुर। राजस्थान युवा कांग्रेस के चुनाव परिणाम के बाद शुरू हुई रार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे सुमित भगासरा ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया को लेकर प्रदेश नेतृत्व से को पूरे मामले से अवगत करा चुके हैं। जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से मिलकर मामले से अवगत कराएंगे। उन्होंने कहा कि सात अप्रेल को जब पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा था, उस समय परिणाम बदल दिए। चुनाव समिति ने चुनाव में गड़बड़ पाने की वजह से ऐसा किया। निष्पक्ष जांच के लिए दिल्ली पार्लियामेंट थाने में अज्ञात लोगों के लिखाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात भी कही थी, लेकिन सुमित ने दावा किया कि अब तक कोई एफआईआर दर्ज ही नहीं हुई है।
मेरा परिणाम किस आधार पर रोका गया। इसका कोई जवाब नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्रक्रिया का कई प्रत्याशियों ने पहले दिन से विरोध किया।

Advertisement