दो वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित: उच्च शिक्षा मंत्री

bhanwar singh bhati
bhanwar singh bhati

जयपुर। राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय दो वर्षीय बीएड़ प्रवेश परीक्षा का परिणाम शनिवार को डिजिटली घोषित किया गया। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 16 सितम्बर, 2020 को परीक्षा का आयोजन हुआ था। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए बताया कि इस परीक्षा के विज्ञान वर्ग में ओमप्रकाश बेनीवाल, निवासी बाड़मेर 600 में से 521 अंक हासिल कर सम्पूर्ण राजस्थान में टॉपर रहे।

जबकि हेमन्त कुमार गोयल, गंगापुर सिटी 520 अंकों के साथ सेकंड तथा रमेश कुमार, बाड़मेर व सीमा पाल, भरतपुर संयुक्त रूप से 512 अंको के साथ तीसरे स्थान पर रहे। कला वर्ग में बाड़मेर के गजेन्द्र सिंह भादू ने 509 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जयपुर के विवेक मोटवानी ने 507 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा बाड़मेर के जोगेन्द्र कुमार ने 506 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि वाणिज्य वर्ग में बूंदी के हेमन्त पालीवाल ने 494 अंक प्राप्त कर, जयपुर के युवराज चौधरी ने 486 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा बीकानेर की ममता विश्नोई ने 481 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग में सीमा पॉल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा के प्रथम 10 स्थानों पर 13 अभ्यर्थी रहे, जिनमें से 3 बालिका अभ्यर्थी हैं तथा राज्य के कुल 915 शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में 1,03,800 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल  3,27, 070 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।

इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री ने सभी टॉपर्स व उनके पेरेंट्स को मोबाइल कर राज्य सरकार की ओर से उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। साथ ही राज्य सरकार के भरोसे के मुताबिक पीटीईटी के सफल आयोजन के लिए डूँगर महाविद्यालय परिवार तथा इससे जुड़े समस्त अधिकारियों व कार्मिंकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।