
सचिव श्री विनय जिन्दल ने बताया कि एसोसिएशन भवन में आज दिनांक 02.02.2021 मंगलवार को सुबह 11.00 बजे जिला व्यापार संघ कि ट्रेडर्स एसोसिएशन श्री धर्मवीर डुडेजा की अध्यक्षता में सधारण सभा हुई जिसमे पुरे जिले की धान मण्डी के व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष श्री चन्द्रेश जी जैन के आकस्मिक निधन एवं किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानो पर दुःख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रख कर रख कर भगवान से उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रर्थाना की।
उपस्थित सदस्यों ने सभा में किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए कहा कि केन्द्र के तीनो काले कानून से न केवल किसान ही नही बल्कि धान मण्डी का व्यापार ज्यादा प्रभावित होगा एवं कच्ची-पक्की की आढत का कार्य करने वाले व्यापारियों के सामने रोजगार का संकट भी पैदा हो जायेगा। साथ ही सभी ने कहा की हमे राज्य सरकार से भी मांग करनी चाहिए कि धान मण्डी में लगने वाले टेक्स कम कर ताकि व्यापारी को व्यापार करने में ज्यादा परेशानी न हो।

उसके बाद अनूपगढ़ व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष भजनलाल जी कामरा द्वारा सदस्यों से निवेदन किया गया कि श्री चन्देश जी जैन कि आकस्मिक स्वर्गवास हो जाने से जिला व्यापार संघ को मजबूती देने के लिए अध्यक्ष चुनना है जिसके लिए आप सहमती से चुना जाये सभी व्यापार मण्डलो के पदाधिकारियों ने एक राय होकर ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री विपिन अग्रवाल का नाम प्रस्तावित किया जिसका सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा तालियों के साथ अभिनंदन एवं स्वागत किया और कहा कि जिला व्यापार मण्डल को एक मजबूत नेतृत्व कि आवश्यकता है जो केन्द्र एवं राज्य स्तर पर मजबूती से व्यापारियों का पक्ष रख सके श्री विपिन अग्रवाल का ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर रहते हुए बहुत ही सराहनीय कार्य किया तथा व्यापारियों के हितो के लिए हमेशा ही तत्पर रहे है उसके बाद सभी सदस्यों ने माला पहनाकर अभिनंदन किया तथा बधाई दी।

उसके बाद जिला अध्यक्ष श्री विपिन जी अग्रवाल द्वारा सभी का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद किया और कहा कि वे पूरी निष्ठा एवं इमानदारी से अपना कर्तव्य का निर्वाहन करेगे एव पुरे जिले के व्यापारियों के साथ लेकर चलेगे आज कि बैठक में दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री धर्मवीर डुडेजा, सचिव विनय जिन्दल, उपाध्यक्ष अमित बंसल, कोषाध्यक्ष आशीष गर्ग, श्री गंगानगर कच्चा आढतिया संघ से श्री कुलदीप कासनिया, महामंत्री रमेश कुक्कड़, अनूपगढ़ से श्री भजनलाल कामरा, बीरबल दास छाबडा, सादुलशहर से संदीप सिंगल रतनलाल गोयल, सूरतगढ़ से अनिल रांका, रायसिहनगर से मुकेश गोयल, विजयनगर से प्रेम कुमार, अमृतपाल सिह केसरीसिहपुर से चिमनलाल धुरिया, प्रवेश छोडा पदमपुर से गुरचरण लाल बलाना, भारत अरोडा, विजय कालाडा, रावला मण्डी से रामकुमार सिहाग आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया।
ये भी पढ़े: जयपुर की दस गृह निर्माण सहकारी समितियों के पंजींयन निरस्त