राजस्व कार्मिकों ने अनशन के साथ दिया धरना, मांगें पूरी करने की मांग की

प्रतापगढ़। अरनोद. राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले उपशाखा अरनोद के कार्मिक राजस्व सेवा परिषद की मांगों का निस्तारण नहीं होने पर 2 अक्टूबर से लगातार उपखंड कार्यालय अरनोद पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

धरना प्रदर्शन में नायब तहसीलदार नेहा जैन, अजयसिंह मीना, भूअनि महेश जैन, लालजी मीणा, दीपमाला मीणा, पटवारी निलेश वैरागी, प्रदीप पाटीदार, मुकेश चौधरी, मदनसिंह मोहिल, बालचंद माली, धनराज मीणा, ललिता भानेकर, कामेरी मीणा कि उपस्थिति में क्रमिक अनशन चल रहा है।

धरने में उपखंड अधिकारी सीमा खेतान ने भी नैतिक समर्थन किया। क्रमिक अनशन पर ललिता भानेकर रही। जिसका सभी ने माला पहनाकर स्वागत किया। मंगलवार को क्रमिक अनशन पर पटवारी निलेश वैरागी व प्रदीप पाटीदार रहेंगे।

यह भी पढ़े-रीट में अनियमितताओं का आरोप, शिक्षामंत्री के इस्तीफे के लिए ज्ञापन दिए