बाल दिवस पर अधिकार सप्ताह का शुभारंभ

बाल गृह के तीन प्रतिभाशाली बच्चे सम्मानित

चित्तौडग़ढ़। बाल संरक्षण एवं बाल अधिकारिता विभाग की ओर से 20 नवंबर तक बाल अधिकार सप्ताह मनाया जाएगा। शुरुआत सोमवार को राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह में हुई। एडीजे दिनेश नागौरी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव भानुकुमार ने महात्मा गांधी एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। संंप्रेषण गृह के बालकों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन बच्चों के साथ बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड को केक व चॉकलेट दिए।

जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन 1098 के तत्वावधान में शहर के लालजी का खेड़ा गांव में बाल श्रम, बाल भिक्षावृति, लैंगिक हिंसा रोकने के लिए जनजागरूता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ज्योतिप्रकाश अरोडा, बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक डॉ टीना अरोडा व संरक्षण अधिकारी नवीन काकडदा ने स्वागत किया।

इधर, इससे पूर्व सीएम अशोक गहलोत द्वारा किए गए राज्य स्तरीय बाल अधिकारिता सप्ताह के राज्य शुभारंभ में आनलाइन कार्यक्रम में कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ताराचंद मीणा ने भगवती सेवा एवं शिक्षण संस्थान के तीन बालकों को दसवीं, एवं 12वीं मे 75 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी चंद्रप्रकाश जीनगर, शंकरलाल मीणा छात्रावास अधीक्षक, नर्स मंजु चौधरी, संरक्षण अधिकारी नवीन किशोर काकड़दा, शंकरलाल रेगर कोर्डिनेटर, नीता राईवाल काउन्सर, राजकुमारी खटीक, ललिता गुर्जर, रितेश घारू व रवि कंडारा केयर टेकर, गार्ड दुर्गाशंकर सोनी एवं अन्य उपस्थित रहे।

सेव द चिल्ड्रन संस्थान की ओर से कस्तूरबा स्कूल में लर्निंग किट वितरण कार्यक्रम चेची स्कूल से समग्र शिक्षा अधिकारी एडीपीसी प्रमोदकुमार दशोरा ने शुरू किया। जिला समन्वयक राजीव शर्मा ने बताया कि जिले में 11 कस्तूरबा आवासीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने, ड्रॉपआउट बालिकाओं के पुन: नामांकन के लिए सेव द चिल्ड्रन संस्थान 11 हजार 100 लर्निंग किट वितरण करेगा।

संस्था की प्रधान कुसुम धाबाई ने बताया कि 90 बालिकाओं को लर्निंग किट दिए। इसी के साथ बड़वाई कस्तूरबा आवासीय विद्यालय एवं पीपलखेड़ी आवासीय विद्यालय में भी इन लर्निंग किट का वितरण सेव द चिल्ड्रन प्रतिनिधि ने किया। आभार चेची पीईईओ गोपाल अग्रवाल ने आभार जताया।

यह भी पढ़ें-समाज और संगठनों ने बिरसा मुंडा जयंती मनाकर उनके पद चिह्नों पर चलने का आह्वान किया