ऋषि कपूर की बरसी : पोते-पोतियों का मुंह देखने की ख्वाहिश अधूरी ही रह गई, रणबीर की शादी देखना चाहते थे ऋषि

ऋषि कपूर एक साल पहले दुनिया को अलविदा कह गए थे। उनका निधन 30 अप्रैल 2020 को हो गया था। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दीं और चॉकलेटी हीरो के रूप में पहचान बनाई। आखिरी वक्त तक वे अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते रहे।

लेकिन उनकी एक दिली ख्वाहिश अधूरी रह गई, जिसे वे मरने से पहले पूरी करना चाहते थे। और वह ख्वाहिश थी बेटे रणबीर कपूर की शादी और अपने पोते-पोतियों का मुंह देखना। इसके लिए वे बहुत एक्साइटेड थे। इसका जिक्र उन्होंने एक इंटरव्यू में भी किया था।

दरअसल, इस इंटरव्यू में ऋषि से रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के रिश्ते के बारे में पूछा गया था। जवाब में ऋषि ने कहा था कि उन्हें किसी भी बात की पुष्टि करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि लोगों से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है। इसके साथ ही ऋ षि ने रणबीर की शादी की इच्छा जाहिर करते हुए कहा था, मैंने नीतू से जब शादी की थी तो मैं सिर्फ 27 साल का था।

यह भी पढ़ें-कोरोना से संक्रमित अभिनेता रणधीर कपूर हॉस्पिटल में भर्ती, आईसीयू में हुए शिफ्ट