
रोजर फेडरर को दुनिया में शायद ही कोई ऐसा है जो नहीं जानता होगा। टेनिस के महान खिलाड़ी और आठ बार के विंबलडन विजेता रोजर फेडरर काफी दुखी हैं।
उनके दुखी होने की वजह विंबलडन का रद्द होना है। रोजर फेडरर ने एक ट्वीट कर अपनी निराशा जताई और लिखा- तहस नहस सात बार की चैम्पियन सेरेना विलियम्स ने कहा कि वह इस अहम निर्णय से हैरान हैं।
टेनिस खेल के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित गें्रड स्लेम टूर्नामेंट को कोरोना महामारी के चलते रद्द कर दिया गया है।
विंबलडन रद्द रोजर फेडरर ने निराशा जताई
अब यह टूर्नामेंट 2021 में आयोजित होगा। 134वें विंबलडन का आयोजन 29 जून से बीच होना था। दूसरे विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका है जब विंबडलन खेलों का आयोजन नहीं होगा।