
विशाखापट्टनम
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने मिलकर टीम इंडिया धांसू शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा शुरुआत में थोड़े असहज नजर आए, लेकिन फिर धमाकेदार पारी खेली। रोहित ने सेंचुरी ठोकी, जो वनडे करियर की उनकी 28वीं सेंचुरी है। इस तरह से वो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा सेंचुरी जडऩे के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रोहित 159 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान रोहित ने 17 चौके और 5 छक्के जड़े। रोहित और केएल राहुल ने भारत की ओर से पहले विकेट के लिए 227 रनों की साझेदारी निभाई। रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को पीछे छोड़ दिया है और श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनत जयसूर्या की बराबरी कर ली। जयसूर्या के खाते में भी 28 सेंचुरी है। सबसे ज्यादा एकदिवसीय शतकों के मामले में अब रोहित से आगे सचिन तेंदुलकर (49), विराट कोहली (43) और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (30) ही हैं। रोहित ने 220वीं पारी में 28वीं सेंचुरी ठोकी है। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में 2007 से 2016 के बीच 10 सेंचुरी ठोकी हैं, जबकि 2017 के बाद से लेकर अभी तक वो 18 सेंचुरी जड़ चुके हैं। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 387 रन बनाए। राहुल 102 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने 32 गेंद पर 53 और ऋषभ पंत ने 16 गेंद पर 39 रनों का योगदान दिया। केदार जाधव 10 गेंद पर 16 रन बनाकर नॉटआउट लौटे।
रोहित का धमाका
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 138 गेंदों में 17 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 159 रन बनाए। ये उनका अंतरराष्ट्रीय करियर का 28वां और इस साल का 7वां वनडे शतक है। रोहित ने इस पारी से पहले पिछले लगातार 6 सालों से भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया। रोहित ने 2013 से लेकर 2018 तक ये कारनामा किया था। अब 159 रनों की पारी की इस पारी के रोहित ने लगाातार 7वें साल ये कारनामा कर दिया है। साल 2019 में वनडे क्रिकेट में रोहित का बल्ला जमकर चला है। रोहित ने इससे पहले 26 मैचों की 25 पारियों में 1268 रन बनाए थे और अब उनके नाम एक साल में 1300 से ज्यादा रन दर्ज हैं। अब इस साल वे 7 शतक और 5 अर्द्धशतक लगा चुके हैं। इनमें से 5 शतक उन्होंने इंग्लैंड में हुए वल्र्ड कप में लगाए। 159 रनों की ये उनकी पारी साल 2019 में भारत की ओर से सबसे बड़ी पारी हैं।159 रन बनाकर रोहित ने साल 2019 में भारत की ओर से वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेलने के शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ा। शिखर ने मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में 143 रन बनाए थे। रोहित ने इस साल वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 140 रन की पारी खेली थी, जो उनकी इस साल के सर्वोच्च स्कोर वाली पारी रही। पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 159 रनों की जबर्दस्त पारी के साथ उन्होंने लगातार 7वें साल ये विशिष्ट कारनामा कर दिखाया। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में हुए पहले मैच में 56 गेंद में 36 रन (6 चौके) बनाए थे।