रोहिताश शर्मा ने पूनिया पर साधा निशाना, कहा-जो व्यक्ति खुद अनुशासनहीनता की पराकाष्ठाएं पार कर चुका हो, वह दूसरो को अनुशासन की क्या सलाह देगा

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का 22 साल पुराना लेटर सामने आने के बाद अब पार्टी में खींचतान बढ़ गई है। वसुंधरा राजे समर्थक नेताओं को सतीश पूनिया को घेरने का मौका मिल गया है। वसुंधरा राजे खेमे के नेता और पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने इसकी शुरुआत कर दी है।

रोहिताश शर्मा ने वायरल लेटर को आधार बनाकर सतीश पूनिया को निशाने पर लिया है। रोहिताश शर्मा को 24 जून को ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने के आरोप में नोटिस देकर 15 दिन में जवाब देने को कहा था।

रोहिताश शर्मा ने कहा- जो व्यक्ति खुद अनुशासनहीनता कर चुका हो, अनुशासनहीनता की पराकाष्ठाएं पार कर चुका हो, वह दूसरों को अनुशासन की क्या सलाह और सीख दे सकता है। बड़े खेद की बात है। उल्लेखनीय है कि रोहिताश शर्मा ने 24 जून को नोटिस मिलने के बाद इसे विनाशकाले विपरत बुद्धि बताते हुए वसुंधरा राजे का अनुयायी होने की बात कही थी।

यह भी पढ़ें-प्रदेश में मानसून में देरी की वजह से तेज गर्मी प्रकोप, 40 डिग्री पार पहुंचा पारा