
जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा और सचिव अशोक गोयल ने बुधवार को अपना पदभार संभाल लिया। क्लब अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने 1 जुलाई से आरंभ हुए रोटरी वर्ष 2020-21 का श्रीगणेश टोंक रोड़ पर भट्टारक जी की नसियां के समीप स्थित भैरों जी के मन्दिर परिसर में आम, आंवला, अनार, अमरुद, जामुन, अशोक के 150 पौधे रोप कर किया।
यह भी पढ़ें-रोटरी क्लब बीकानेर मरूधरा की नई कार्यकारिणी गठित
उन्होंने बताया कि क्लब के सदस्यों ने आगरा रोड स्थित श्री शंकर सेवाधाम में आवासित लगभग 370 निराश्रित जनों के एक दिन के भोजन के निमित्त 21 हजार रुपए की धनराशि भेंट की।

रोटरी क्लब जयपुर बापूनगर के अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने बुधवार को अपना पदभार संभाला
रविशंकर शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष पी सी सांघी, विपिन बहल, आगामी वर्ष के निर्वाचितअध्यक्ष एन एम माथुर, कोषाध्यक्ष डी डी गोयल, निदेशक पी एस चौधरी, एन के माहेश्वरी, बसन्त जैन व नरेन्द्र उपाध्याय भी उपस्थित थे।