
महाराष्ट्र में कोरोना के केस में बेहद तेज रफ्तार से हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए सरकार ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी कड़ी में पुणे में अगले 7 दिन शादी और अंतिम संस्कार को छोड़कर सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है। अंतिम संस्कार में 20 लोगों और शादियों में 50 लोगों को अनुमति होगी। यह आदेश शनिवार से प्रभावी होगा।
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है। गुरुवार को यहां 43,183 नए संक्रमित मिले। यह किसी भी राज्य में एक दिन में आया कोरोना का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन में इससे ज्यादा केस दुनिया के सिर्फ पांच देशों में ही हैं। पहले नंबर पर ब्राजील, दूसरे नंबर पर खुद भारत, तीसरे नंबर पर अमेरिका और चौथे नंबर पर फ्रांस है। इसके बाद सबसे ज्यादा केस अकेले महाराष्ट्र में हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है। इसमें हालात पर कोई बड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद है। उधर, उपमुख्यमंत्री अजित पवार पुणे में बैठक करके वहां लॉकडाउन का फैसला कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-असम में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी में ईवीएम मिलने से हड़कंप, 4 अधिकारी सस्पेंड