
जयपुर। पीएमजेडीवाई, प्रधानमंत्री जन धन योजना और मुख्यमंत्री सहायता योजना जो जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वितरित की जा रही है। उस पर भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल की राजस्थान स्थित सभी शाखाओं में सुचारू रूप से कार्य किया जा रहा है।
पीएमजेडीवाई सहायता योजना जरूरतमंदों को पहुंचे जा रही है
भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल में एक सूचना प्राप्त हुई है कि ” महिलाओं मैं यह बात चल रही है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से जो महिलाओं को पैसा दिया गया है यदि कोई महि पीएमजेडीवाई, प्रधानमंत्री जन धन योजना और मुख्यमंत्री सहायता योजना जो जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से वितरित की जा रही है।
यदि कोई महिला दो-तीन दिन में उस पैसे को नहीं निकालती है तो वह पैसा सरकार को वापस चला जाएगा।
इस संदर्भ में भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल के प्रवक्ता ने यह स्पष्ट किया है की ये केवल अफवाह है इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
यह भी पढ़ें-रामबाग पैलेस ने 10 लाख रुपए के एन-95 और ट्रिपल लेयर्ड मास्क डोनेट कर दिया योगदान
पीएमजेडीवाई खाते को लेकर महिलाओं में फैली अफवाह
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा यह स्पष्ट किया है की एक बार लाभार्थियों के खातों में जमा हो जाए, तो जमा राशि उन्हीं की है और वह कभी भी उस राशि को निकाल सकते है।
कृपया सभी संबंधित महिलाएं लाभार्थी इस अफवाहों पर ध्यान ना दे और अनावश्यक रूप से शाखाओं में भीड़ ना करें।