सचिन पायलट टोंक दौरे पर पहुंचे, जोर-शोर से हुआ स्वागत

अप्रेल के बाद पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक आ रहे सचिन पायलट

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के असंतुष्ट विधायक तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उनकी मांगों पर अमल करते हुए जल्द कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब सारी बातें तीन सदस्यीय कमेटी के माध्यम से कही और सुनी जाएंगी। अपने विधानसभा क्षेत्र टोंक जाने से पहले सचिन ने बुधवार को जयपुर में ये बातें कहीं। मांगों पर जल्द कार्रवाई करने के लिए सोनिया को धन्यवाद दिया।

सचिन ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धन्यवाद कि उनकी मांगों पर बहुत जल्द कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद दिया। तीन सदस्यों की कमेटी बनी है। वो चर्चा करके निर्णय करेगी कि कैसे उन्हें काम करना है। मेरी दिल्ली में अजय माकन से मुलाकात हुई। इस दौरान प्रदेश के हालात पर चर्चा की। अब कमेटी अपना काम करेगी। जो कहना सुनना है कमेटी के माध्यम से पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें- पूनिया का गहलोत पर तंज-दंभ छोड़ो रे जादूगर, आत्महत्या के सिलसिले रोको

कौन सरकार में कौन संगठन में काम करे यह पार्टी देखेगी

सचिन ने कहा कि प्रदेश में सभी काम आपसी समन्वय से होने चाहिए। कांग्रेस के अध्यक्षा, प्रभारी महासचिव, कमेटी के सदस्य सभी चर्चा करेंगे कि कहां पर किसको इस्तेमाल करना है। ये सभी अंतिम निर्णय पार्टी के होते हैं कि कौन सत्ता में काम करे, कौन संगठन में काम करे। सभी समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। पायलट ने कहा कि वे जनता के बीच रहकर खुद को सबसे ज्यादा खुश महसूस करता हैं। जनता ने हर स्थिति में साथ दिया इसलिए उनका दुख दर्द बांट सकूं। उनके काम हो सकूं। इस दिशा में सबसे ज्यादा काम किया है।

चाकसू निवाई में हुआ स्वागत

टोंक जाने के दौरान रास्ते में सचिन का चाकसू में स्वागत किया गया। विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सचिन का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि सोलंकी सचिन खेमे के विधायक हैं तथा वे मानेसर में एक माह से भी अधिक समय तक सचिन के साथ बाड़ेबंदी में रहे थे। इसके बाद उनका निवाई में स्वागत किया गया।

टोंक में जनसुनवाई और मीटिंग

राज्य में राजनीतिक घमासान के बाद पहली बार बुधवार को टोंक विधायक एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक पहुंचेंगे। यहां वे जनसुनवाई के साथ ही अधिकारियों से भी कई बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। सचिन पायलट के इस दौरे को लेकर जहां कार्यकर्ताओं में उत्सुकता देखी जा रही है वहीं उनके स्वागत सत्कार की तैयारियों के साथ ही कई लोग अपनी समस्याओं से अवगत कराने के लिए भी उनसे मिल सकते हैं।

जानकारी के अनुसार सचिन पायलट अप्रैल के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में आएंगे। ऐसे में उनसे मिलने वालों का भारी तांता भी लग सकता है। ऐसी संभावनाएं काफी प्रबल है क्योंकि पूर्व में जब भी वो जनसुनवाई आदि के लिए टोंक आए हैं, तो उनके स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग जुटे हैं।

सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी चुनौती होगी

उन्हीं स्थितियों को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालन भी एक चुनौती बन सकती है। बहरहाल प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि नियमानुसार सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी। लोगों को भी कोरोना संक्रमण की स्थितियों को देखते हुए सावधानी बरतनी चाहिए तथा गाइडलाइन का पालन करते हुए अपनी बात रखनी चाहिए।