
जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में जारी आपसी लड़ाई के बीच सीएम अशोक गहलोत ओर डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सुलह की खबरों आ रही हें। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच सुलह हो गई है और पायलट कैंप अपने विधायकों सहित कांग्रेस में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
पायलट कैंप अपने विधायकों सहित कांग्रेस में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।
इस पूरी सुलह के सूत्र धार अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल बताए जा रहे है। जबकि स्क्रिप्ट की हैप्पी ऐंडिंग राहुल गांधी ओर प्रियंका गांधी ने लिखी। उन्होंने सचिन पायलट से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और उनकी मांगों पर विचार भी किया है।
यह भी पढ़ें: जादूगर गहलोत ने कांग्रेस की तरफ मोड़ा पायलट का जहाज, होगी घर वापसी
इसी बीच सचिन पायलट ने एक ट्वीट भी किया कि ‘सत्य परेशान हो सकता है पर भाजपा में शामिल नहीं’ यानि अब यह सबित हो चुका है कि सचिन पायलट बीजेपी में बिल्कुल नहीं जा रहे हैं ओर वह कांग्रेस में ही रहेंगे।
राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोन, सचिन पायलट और उनके कैंप के विधायकों को वापस कांग्रेस में लाने में कामयाब हो गए हैं। सचिन पायलट ने सोमवार को नरमी दिखाई। राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात के बाद उनकी अशोक गहलोत से सुलह हो गई। इसके बाद पायलट ने साफ कर दिया कि उनकी कांग्रेस से कोई बैर नहीं है। उन्हें पद की लालसा भी नहीं है। अगर पार्टी पद दे सकती है, तो ले भी सकती है।